Madhya Pradesh: विश्वविद्यालय के छात्रावास में रात्रि भोजन के बाद 50 छात्र बीमार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025 (17:05 IST)
Madhya Pradesh news in hindi: मध्यप्रदेश के अनूपपुर (Anuppur) जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास में भोजन करने के बाद 50 से अधिक छात्र (50 students) कथित तौर पर खाद्य विषाक्तता के कारण बीमार हो गए। कुछ छात्रों के अनुसार सोमवार को छात्रावास के मेस में रात्रि भोजन करने के बाद उन्हें सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टी की समस्या हुई।
 
भोजन में आलू और फूल गोभी की सब्जी, चावल, रोटी और दाल खाई थी : छात्रों ने बताया कि उन्होंने रात के भोजन में आलू और फूल गोभी की सब्जी, चावल, रोटी और दाल खाई थी। रात करीब 11 बजे उनमें से कई बीमार पड़ने लगे। कुछ छात्रों ने दावा किया कि आलू की सब्जी के कारण उनकी तबीयत खराब हुई। छात्रों ने बताया कि उन्हें विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
 
संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी रजनीश त्रिपाठी ने एक बयान में कहा कि यह खाद्य संक्रमण का मामला है। किसी को भी विश्वविद्यालय के बाहर उपचार के लिए नहीं भेजा गया है। विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति डॉ. ब्योमकेश त्रिपाठी ने कहा कि संस्थान के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद छात्र अपने कमरों में लौट गए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख