दरअसल मुस्लिम संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) ने त्रिपुरा की घटना को लेकर उज्जैन कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमें हिंदूवादी संगठनों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। उज्जैन पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि त्रिपुरा में हुई हिंसा के विरोध में 29 अक्टूबर को पीएफआइ के सदस्यों ने कलेक्टर आशीष सिंह को ज्ञापन दिया था। इसमें हिंदूवादी संगठनों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया गया था।
जिसके बाद पुलिस ने मुस्लिम संगठन PFI के शाहिद निजाम, आसिफ, युसूफ, इमरान व दो अन्य लोगों के खिलाफ धारा 188, 505 (1) (सी), 505 (2), 295 ए, 153 ए के तहत केस दर्ज किया है।