एशिया में पहली बार भोपाल में एडवेंचर नेक्स्ट का आयोजन

Webdunia
मंगलवार, 4 दिसंबर 2018 (20:09 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने भोपाल में 'पल्स आफ टुमारो' की थीम पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।
 
एशिया में पहली बार अपनी तरह के इस कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेशनल कन्वेन्शन सेंटर मिंटो हाल में हो रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों ने विभिन्न सत्रों में एडवेंचर पर्यटन में नेटवर्किंग के अवसरों पर चर्चा की। कार्यक्रम में पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव हरिरंजन राव ने कहा कि ये मध्यप्रदेश के लिए गर्व की बात है कि एशिया के पहले एडवेंचर नेक्स्ट का आयोजन भोपाल में किया जा रहा है।
 
इस मौके पर राव ने कहा कि एडवेंचर नेक्स्ट के दौरान न केवल नेटवर्किंग सत्रों का आयोजन किया गया बल्कि भारत में छिपे एडवेंचर पर्यटन के खजाने को भी नए आयाम दिए जाने के प्रयास किए गए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में एडवेंचर यात्रा को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड निरंतर प्रयासरत है।
 
इस मौके पर एडवेंचर नेक्स्ट एडवेंचर ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशन के सीईओ शेनन स्टोवैल ने कहा कि मध्यप्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। एडवेंचर नेक्स्ट आयोजन में न केवल मध्यप्रदेश बल्कि इसके साथ देश के धार्मिक हेरिटेज स्थलों, पौराणिक स्थलों और खूबसूरत आर्किटेक्चर पर देश और विदेश से आए प्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त सचिन सुमन बिल्ला और एडवेंचर नेक्स्ट कमेटी के चेयरमैन अक्षय कुमार मौजूद रहे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख