बकरीद पर सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने और सोशल मीडिया पर कुर्बानी की फोटो नहीं डालने की MP वक्फ बोर्ड की एडवाइजरी

विशेष प्रतिनिधि
बुधवार, 28 जून 2023 (13:14 IST)
भोपाल। गुरुवार को मनाए जाने वाले ईद उल अजहा (बकरीद) को लेकर मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड ने एक ए़डवाइजरी जारी की है। वक्फ बोर्ड की ओर से जारी एडवाइजरी में कुर्बानी के वीडियो, ऑडियो और फोटो इंटरनेट पर शेयर नहीं करने की समझाइश दी गई है। इसके साथ ही मुस्लिम लोगों से ईद की नमाज ईदगाह के अंदर या फिर मस्जिद परिसर में ही पढ़ने को कहा गया है। वक्फ बोर्ड की एडवाइजरी में गैर-जरूरी तौर पर सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ने की कहा गया है।

बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड ने इस तरह की एडवाइजरी पहली बार जारी की है।  एडवाइजरी में कुर्बानी करते समय कानूनी प्रावधानों को ध्यान में रखने के साथ  कुर्बानी के बाद स्वच्छता सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके साथ कुर्बानी की तस्वीरें, ऑडियो-वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर न करने और  कुर्बानी किसी खुले स्थान और बीच सड़क या सार्वजनिक स्थानों पर नहीं करने की समझाइश दी गई है। एडवाइजरी में कहा गया है कि कुर्बानी के बाद जानवर के अपशिष्ट सड़क या सार्वजनिक स्थान पर न फेंकने और कुर्बानी करते समय दूसरे धर्म की भावनाओं को सम्मान करने की हिदायत दी गई है।

मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अंतर्गत प्रदे की मस्जिद, कब्रिस्तान, दरगाह-मजार, ईदगाह, मदरसा-स्कूल समेत लगभग 15 हजार वक्फ संपत्तियां पंजीकृत है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल की  ओर से  सभी जिला कलेक्टर्स को एडवाइजरी के निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए है।

 

 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख