भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में संगठन स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। चुनाव में बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाले प्रदेश मीडिया विभाग की कमान अब युवा चेहरे आशीष अग्रवाल को सौंपी गई है। अब तक मीडिया विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे लोकेंद्र पराशर की जगह ग्वालियर से आने वाले आशीष अग्रवाल को प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया गया है। लोकेंद्र पराशर को अब प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं छत्तरपुर से आने वाली पूर्व विधायक ललिता यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है।
ग्वालियर से आने वाले आशीष अग्रवाल पार्टी के युवा चेहरे और तेजतर्रार प्रवक्ता है। आशीष साल 2017 से भाजपा मीडिया विभाग में अलग-अलग जिम्मेदारी संभाल रहे थे और वर्तमान में वह प्रदेश भाजपा प्रवक्ता है। पिछले डेढ़ दशक से पार्टी संगठन में सक्रिय आशीष अग्रवाल की पहचान जमीनी कार्यकर्ता के तौर पर होती है और शालीन तरीके से वह विपक्ष पर लगातार हमलावर नजर आते रहे है।
सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव आशीष अग्रवाल मुख्य विरोधी पार्टी कांग्रेस पर लगातार तीखे हमलों से लगातार चर्चा के केंद्र में रहे है। एमबीए के साथ सोशल वर्क में एमए की शिक्षा ग्रहण करने वाले आशीष अग्रवाल युवाओं में खासा लोकप्रिय है। वहीं चुनाव से मीडिया विभाग को और मजबूत देने के लिए जल्द ही भाजपा में कुछ और युवा चेहरों को प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है।