उन्होंने बताया कि विभाग ने बच्चों की समुचित निगरानी और अभिभावकों को परामर्श और संदेश देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में भी कदम उठाने को कहा है। दो दिन पहले इंदौर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र ने ब्लू व्हेल गेम के फेर में स्कूल की तीसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। सहपाठियों और स्कूल के शिक्षकों ने उसे समय रहते देख लिया, जिसके चलते छात्र की जान बच गई।