महाकाल मंदिर में बिगड़ी केरल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की तबीयत, अस्पताल में कराया भर्ती

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 (18:01 IST)
Mahakal Temple : केरल उच्च न्यायालय (Kerala High Court) के मुख्य न्यायाधीश आशीष देसाई (Ashish Desai) को मंगलवार सुबह मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में दर्शन के दौरान उल्टी और बेचैनी की समस्या हुई जिसके बाद उन्हें उज्जैन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ALSO READ: समय से परे क्यों हैं भगवान राम :गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर
 
'उज्जैन हार्ट केयर' अस्पताल में भर्ती कराया : उन्होंने बताया कि देसाई का मंदिर परिसर में प्रारंभिक उपचार किया गया और बाद में उन्हें 'उज्जैन हार्ट केयर' अस्पताल ले जाया गया। उज्जैन हार्ट केयर अस्पताल के डॉ. चिराग देसाई ने बताया कि केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आशीष देसाई को उल्टी और बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ALSO READ: Ram Navami 2024: रामनवमी के दिन ऐसे करें भगवान राम और हनुमान जी की पूजा
सुबह-सुबह महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे : उज्जैन के जिलाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की और कहा कि केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सुबह-सुबह भगवान के दर्शन के लिए उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि बेचैनी की शिकायत के बाद मुख्य न्यायाधीश को मंदिर में चिकित्सा सहायता दी गई और बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी