मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छोटी दिवाली पर बच्चों के साथ जमकर थिरके। उन्होंने खुद इस जश्न का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शेयर किया। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार जीना इसी का नाम है... मैंने संकल्प लिया है कि इन बच्चों के जीवन में कभी भी कोई परेशानी नहीं आने दूंगा। यह मामा व पूरे मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी है। मेरे बच्चों, तुम्हारी हर जरूरत तुम्हारा मामा पूरी करेगा।
शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चो की डरने की जरूरत नहीं है। मामा तुम्हारे साथ है। मध्य प्रदेश की सरकार तुम्हारे साथ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, कोविड बाल सेवा योजना हमने ऐसे बच्चों के लिए शुरू की है, जिसमें सरकार 5 हजार रुपए महीने देती है।