कोरोना के हॉटस्पॉट बने इंदौर, भोपाल, उज्जैन पूरी तरह सील, 14 जिलों में टोटल लॉकडाउन
भोपाल : मध्यप्रदेश में कोरोना के हॉटस्पॉट बने भोपाल, इंदौर और उज्जैन को अब पूरी तरह सील किया जाएघा। बुधवार को इंदौर में रिकॉर्ड संख्या में 40 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने और भोपाल में लगातार बढ़ते हुए मामलों के बाद खुद अब सरकार ने उन शहरों को सील करने का एलान कर दिया है जो कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है।
बुधवार को मंत्रालय में कोरोना समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि अधिक कोरोना संक्रमण वाले इंदौर, भोपाल और उज्जैन को पूरी तरह सील कर दिया जाए। इसके साथ दूसरे ज़िलों में भी संक्रमित क्षेत्रों को पूरा सील किया जाए। इन क्षेत्रों से कोई अंदर बाहर आ-जा नहीं सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कोरोना रोग को नहीं छुपाए। साथ ही यह भी बताए कि वह किस-किस के संपर्क में आया है। कोरोना छुपाने पर मौत है तथा बताने पर जिंदगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जो व्यक्ति इसे छुपाए, उसके विरुद्ध एफ.आइ.आर. दर्ज की जाए तथा इलाज उपरांत उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए। जो भी व्यक्ति कोरोना कार्य में लगे अमले से दुर्व्यवहार करता है, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
14 जिलों में टोटल लॉकडाउन - मध्यप्रदेश में अभी तक कोरोनावायरस से 14 जिले प्रभावित हुए हैं। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या सबसे अधिक 213, राजधानी भोपाल में 96 उज्जैन में 13, खरगोन में 12 एवं मुरैना में 12 है। इसके साथ ही होशंगाबाद में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज है जिसमें 4 मामले बुधवार को ही सामने आए है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद 14 जिलों में टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है।