उन्होंने कहा कि सर, आपके जाने से पूर्व मैं अकेले में मिलना चाहता हूं, अगर आपकी इजाजत हो तो। यदि जिला प्रशासन गांवों में अवैध शराब बिक्री नहीं रोक पाएगा तो वे अब मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत करेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने शराब बिक्री के लिए निर्धारित दुकानें नीलाम की हैं, लेकिन प्रशासन और शराब ठेकेदार की मिलीभगत के चलते सड़क किनारों के ढाबों से लेकर छोटी किराना दुकानों पर खुलेआम अंग्रेजी शराब की बिक्री हो रही है। (वार्ता)