यह शीर्षक चौंका सकता है, लेकिन हकीकत में कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ नजर आए। हालांकि यह सब कुछ प्रत्यक्ष नहीं हुआ, बल्कि कांग्रेस के दिग्गज नेता सिंधिया और मोदी पोस्टर में एकसाथ दिखाई दिए।
यह पोस्टर सिंधिया के भिंड दौरे के समय उनके स्वागत में लगाए गए। बैनर भारत रक्षा मंच के जिला संयोजक हृदेश शर्मा द्वारा लगाए गए। बैनर में कश्मीर के अनुच्छेद 370 पर सिंधिया के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया गया है। बैनर में मोदी और सिंधिया के अलावा भाजपा के वयोवृद्ध नेता रघुनंदन शर्मा का भी फोटो लगा है।
सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों का जो कर्ज माफ हुआ है, वो पूर्ण रूप से नहीं हुआ है। केवल 50 हजार का कर्जा माफ हुआ है जबकि 2 लाख का वादा किया गया था इसलिए 2 लाख का कर्जा माफ होना चाहिए।