नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी इन दिनों अपनी ही पार्टी के नेताओं के 'आत्मघाती बयानों' से परेशान हैं। संजय निरुपम, अशोक तंवर और सलमान खुर्शीद के बाद इस सूची में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी शामिल हो गया है।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक जब सिंधिया से खुर्शीद की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने स्पष्ट इंकार करते हुए कहा कि मैं किसी और की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगा, लेकिन उन्होंने इसके बाद जो कहा वह कांग्रेस की सेहत के लिए ठीक नहीं है। दरअसल, सिंधिया ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि कांग्रेस को आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है।
क्या कहा था खुर्शीद ने : कांग्रेस वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस संघर्ष के दौर से गुजर रही है और उसकी जो वर्तमान स्थिति है, उसमें महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव जीतने की संभावना नहीं है। पार्टी अपना भविष्य तक तय नहीं कर सकती।