कांग्रेस में गुटबाजी का जिन्न, बोले जीतू पटवारी, मैं हूं कार्यकारी अध्यक्ष, पीसीसी को हटाने का अधिकार नहीं
कांग्रेस के सीनियर विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि वह अब भी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष है। उनकी नियुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने की थी और अब तक वह कार्यकारी अध्यक्ष है। इसके साथ ही जीतू पटवारी ने यह भी कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी के गठन का मामला प्रदेश अध्यक्ष के दायरे में लेकिन कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति राहुल गांधी ने बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर रहते हुए की थी और अब तक वह कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर है।
गौरतलब है कि कांग्रेस की नई घोषित कार्यकारिणी में कार्यकारी अध्यक्ष की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। कांग्रेस पार्टी की नई कार्यकारिणी में 50 उपाध्यक्ष, 150 महासचिव और 64 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी। वहीं कार्याकारिणी में घोषित किए गए इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष के नाम को होल्ड कर दिया गया। वहीं इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने जीतू पटवारी, सुरेंद्र चौधरी,बाला बच्चन, रामनिवास रावत को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था।