लालजी टंडन बने मध्य प्रदेश के राज्यपाल, राजभवन में हुआ शपथ ग्रहण समारोह

भोपाल। लालजी टंडन मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल बन गए हैं। राजभवन में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश  रविशंकर झा ने लालजी टंडन को मध्य प्रदेश के राज्यपाल की पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत उनके कैबिनेट के कई सहयोगी मंत्री भी मौजूद थे।

आनंदी बेन पटेल को उत्तर प्रदेश का राज्यपाल बनाए जाने के बाद लालजी टंडन को मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है, वे प्रदेश के 28वें राज्यपाल हैं।
राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद थे। शपथ ग्रहण के बाद समारोह में मौजूद विशिष्ट अतिथियों ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर उनका स्वागत किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी