छतरपुर टीआई सुसाइड मामले में प्रेम प्रसंग का कनेक्शन !, डिप्रेशन में खुद को मारी गोली

भोपाल ब्यूरो

शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (13:22 IST)
छतरपुर जिले के कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर सुसाइड केस मामले में पुलिस ने एक युवती को हिरासत में लिया है। पुलिस पूरे मामले में प्रेस प्रसंग के एंगल से जांच कर रही है। गौरतलब है कि छतरपुर कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने गुरुवार शाम अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रहा है कि सुसाइड से पहले टीआई अरविंद कुजुरू किसी से फोन पर बात कर खुद को गोली मारने की बात कह रहे थे। छतरपुर के पेप्टेक टाउन कॉलोनी में स्थित अरविंद कुजूर के घर पर काम करने वाले शख्स ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे। वहीं स्थानीय विधायक ललिता यादव भी मौके पर पहुंची।

पुलिस ने टीआई के सुसाइड मामले में रजा हॉल इलाके से एक युवती को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हलांकि युवती को हिरासत में लेने की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई  है। पुलिस टीआई के सुसाइड के पीछे प्रेम प्रसंग को लेकर जांच कर रही है।

वहीं पुलिस ने टीआई का फोन जब्त कर कॉल हिस्ट्री के आधार पर जांच में जुटी है। दअसल टीआई के घर में काम करने वाले प्रदीप अहिवार ने पुलिस को  जो बयान दिया है उसके मुताबिक सुसाइड से पहले टीआई फोन पर बात करते हुए बेहद तनाव में थे और गोली मारकर आत्महत्या की बात कह रहे थे, इसी दौरान उन्होंने खुद की सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

अरविंद कुजूर पिछले करीब डेढ़ साल से पहले छतरपुर कोतवाली थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ थे। टीआई अरविंद कुजुरू छतरपुर में अकेले रहते थे जबकि उनका परिवार सागर में रहता था। घटना की सूचना के बाद टीआई का परिवार देर रात छतरपुर पहुंचा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी