विभाग ने प्रदेश के कई जिलों खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, शाजापुर, दतिया, गुना, होशंगाबाद, ग्वालियर, अशोकनगर और श्योपुर जिले में कहीं-कहीं लू चलने की भी आशंका जताई है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान 46 डिग्री खरगोन में दर्ज हुआ, वहीं न्यूनतम तापमान सबसे ज्यादा टीकमगढ़ में 30 डिग्री रहा। राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा था।