मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा दिए है। गुरुवार को छिंदवाड़ा में एक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा कि मोदी जी पाकिस्तान की बात हमसे करेंगे ? आपको याद है इंदिरा गांधी की सरकार थी जब 90 हजार पाकिस्तानी जवानों ने आत्मसमर्पण किया था,ये उसकी बात नहीं करेंगे और कहते हैं कि मैंने सर्जिकल स्ट्राइक की। कौन-सी सर्जिकल स्टाइक की ? देश को कुछ तो बताइये। इसके साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राष्ट्रवाद को लेकर भाजपा और संघ पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज ये राष्ट्रवाद की बात करते है कौन सा राष्ट्रवाद का पाठ पढाएंगे।
वहीं भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार करते हुए कहा कि मुझे समझ में नहीं आता कि अब तक तो राहुल जी इमरान भाई की बात बोलते थे, अब कमलनाथ जी को भी पाकिस्तान के पीएम की भाषा बोलनी पड़ रही है ये बहुत अफसोस की बात है। हमारे वीर सैनिकों की वीरता के ऊपर प्रश्न खडा करना अच्छी बात नहीं है।