पटवारी ने सर्वे दौरान किसानों के गले में स्लेट डालकर उस पर किसान का नाम, खसरा और हल्का नंबर और नुकसान हुए फसल के बारे में पूरी डिटेल लिखकर फोटो खींची,जिस पर अब विवाद हो गया है। पटवारी के इस तरह सर्वे किए जाने का विरोध पहले तो स्थानीय स्तर पर किसानों ने खुद किया लेकिन जब पटवारी ने इसे ऊपर का आदेश बताया तो किसानों ने इसकी शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधियों से की। फोटो के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल इस तरह के सर्वे करने पर रोक लगाकर संबंधित पटवारी से जवाब तलब किया है।