महाकाल मंदिर में टला हादसा, बाल-बाल बचे श्रद्धालु

Webdunia
शुक्रवार, 16 मार्च 2018 (12:22 IST)
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में शुक्रवार को उस समय हादसा टल गया, जब वीआईपी द्वार पर छत का प्लास्टर गिरने से श्रद्धालु बाल-बाल बच गए। घटना सुबह साढ़े 7 बजे की है। 
 
घटना गेट नंबर छह की है, जहां अचानक छत से प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा गिर पड़ा। इस घटना के बाद पूरे मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया।
 
मंदिर प्रशासन ने वीआईपी द्वार तुरंत पुलिस बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया ताकि उस रास्ते से कोई दूसरा दर्शनार्थी प्रवेश न कर सके। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस समय प्लास्टर गिरा उस समय वहां कोई श्रद्धालु नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख