आगर मालवा। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने आगर मालवा से कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े पर हमला करते हुए एक विवादास्पद बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि यहां बैठे लोग कमजोर नहीं है, न तुम्हारी नौटंकी में विश्वास करने वाले हैं। न तुम्हारे बहकावे में आएंगे। अच्छे के साथ कदम मिलाकर चलते हैं। लेकिन जो बुरा करेगा तो घर से निकाल लाएंगे और जमीन में गाड़ देंगे।
यादव ने कहा कि विधायक इसलिए नहीं होते हैं कि सरपंचों का शिकार करें। शिकार करना है और अगर तुम्हारे अंदर दम है तो जंगल में जाओं और जानवर मारो।
मंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस सरकार में अतिक्रमण के नाम पर तोड़ी गई धर्मशाला को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार में तुम हमारे समुदाय की धर्मशाला तोड़ने पहुंच गए थे। तुम्हारे बाप की इतनी हिम्मत कैसे हो गई?
उन्होंने कहा कि उज्जैन लंका में नहीं है, हम दौड़े चले आएंगे और ईंट से ईंट बजा देंगे। हमारे साथ कोई अगर बुरा करेगा तो हम उसे घर से निकाल लाएंगे और जमीन में गाड़ (दफना) देंगे।
संबोधन के दौरान उन्होंने आगर मालवा बिधानसभा सीट के कांग्रेस प्रभारी जयवर्धन सिंह पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि नकली राजा के छोरे को लेकर आए, हम सबको ठिकाने लगा देंगे।