भोपाल। मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर राजनीति गर्मा गई है। दलीय आधार पर हो रहे निकाय चुनाव में टिकट के दावेदारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। टिकट की सबसे अधिक मरामारी भोपाल और इंदौर में पार्षद और महापौर पद के लिए है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में टिकट के दावेदार भाजपा कार्यालय पहुंचे और पार्टी के जिला अध्यक्ष के सामने टिकट की दावेदारी की। वहीं राजधानी भोपाल में भाजपा और कांग्रेस की ओर से महापौर कौन होगा इसको लेकर भी राजनीति गर्मा गई है।