LIVE: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, कफ सीरप कोल्ड्रिफ पर लगा बैन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 (11:45 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi : दिल्ली सरकार ने शनिवार को कफ सीरप कोल्ड्रिफ की बिक्री पर रोक लगा दी। इस सायरप से मध्यप्रदेश में कई बच्चों की मौत हो गई थी। पल पल की जानकारी...


11:44 AM, 11th Oct
मध्य प्रदेश में कफ सिरप से 20 से ज्यादा बच्चों की मौत के बाद दिल्ली सरकार ने राजधानी में कोल्ड्रिफ कफ सिरप की खरीद-फरोख्त पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।

11:37 AM, 11th Oct
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर होने वाली कोर ग्रुप की बैठक शुरू हो चुकी है। गृहमंत्री अमित शाह जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे हैं। बैठक में चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी, मंगल पांडे, राधामोहन सिंह, नित्यानंद राय मौजूद हैं।

11:31 AM, 11th Oct
उत्‍तराखंड सरकार का बड़ा फैसला। एसएसएससी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद सरकार ने रद्द की परीक्षा। 

07:35 AM, 11th Oct
अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया। यह वर्तमान में चीन पर लागू टैरिफ के अतिरिक्त होगा तथा 1 नवंबर से सभी महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर पर निर्यात नियंत्रण लागू होगा।

07:34 AM, 11th Oct
भूकंप से थर्राया दक्षिण अमेरिका : दक्षिण अमेरिका में 7.8 की तीव्रता वाला भूकंप आया। भूकंप से भारी नुकसान की आशंका। सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई।
 

07:33 AM, 11th Oct
दिल्ली में आज भाजपा कोर ग्रुप की बैठक। बिहार कोर ग्रुप के नेता भी बैठक में शामिल होंगे। पटना में आज हो सकता है सीट शेयरिंग का एलान। भाजपा 101 सीटों पर उतार सकती है उम्मीदवार। 102 सीटों पर जदयू के चुनाव लड़ने की संभावना।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी