मीडिया खबरों के अनुसार, पहले पाकिस्तान में एक कार बम धमाका हुआ। इसके बाद कई हमलावर पुलिस ट्रेनिंग परिसर में घुस गए। इस हमले में 3 पुलिसकर्मियों की मौत की खबर है। हालांकि कहा जा रहा है कि इस हमले में हताहतों की संख्या ज्यादा हो सकती है।
तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने काबुल पर गुरुवार की देर रात किए गए हमले को लेकर पाकिस्तान को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। भारत दौरे पर आए अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने भी कहा कि वे अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल किसी दूसरे देश के खिलाफ नहीं होने देंगे। मुत्ताकी ने परोक्ष रूप से पाकिस्तान को धमकी देते हुए कहा कि उसे सीमापार की कार्रवाइयों से बाज आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अफगानी जनता के धैर्य और साहस को चुनौती नहीं दी जानी चाहिए।