नशे में धुत पुलिस इंस्पेक्टर ने एसयूवी से कई लोगों को मारी टक्कर, 2 घायल

Webdunia
सोमवार, 6 दिसंबर 2021 (22:13 IST)
खरगोन (मध्यप्रदेश)। जिले में एक पुलिस निरीक्षक के खिलाफ शराब के नशे में धुत होकर कथित तौर पर वाहन से टक्कर मारकर 2 लोगों को घायल करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
 
खरगोन के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार देर रात भीकनगांव कस्बे की है। खंडवा जिले के पंधाना थाने के प्रभारी निरीक्षक अंतिम पवार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने कहा कि मेडिकल जांच में पवार के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है।

ALSO READ: पुलिस से भिड़े सपा कार्यकर्ता, लाठीचार्ज के बाद मची भगदड़
 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस की वर्दी में एसयूवी चलाते समय पवार ने भीकनगांव में अलग-अलग जगहों पर कई लोगों को टक्कर मारी। अनियंत्रित एसयूवी के देखकर लोग सुरक्षित जगहों की ओर भागने लगे। उन्होंने बताया कि एसयूवी को साईंखेड़ा के पास रोका गया और पवार को भीकनगांव थाने लाया गया। थाने पर लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख