पुलवामा हमले में शहीद अश्विनी काछी पंचतत्व में विलीन, अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब

विशेष प्रतिनिधि
शनिवार, 16 फ़रवरी 2019 (18:52 IST)
जबलपुर। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले में शहीद हुए अश्विनी काछी को अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उनके पैतृक गांव में उमड़ पड़ा।
 
जबलपुर के सिहोरा तहसील के खुडावल गांव का रहने वाले अश्विनी काछी को अंतिम विदाई देने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव समेत कमलनाथ कैबिनेट के कई मंत्री पहुंचे।
 
अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़े लोगों ने नम आंखों के साथ 'अश्विनी काछी अमर रहे' के नारे लगाए। पुलवामा में शहीद हुए अश्विनी कुमार काछी सीआरपीएफ की 35वीं बटालियन में तैनात थे।
 
अश्विनी काछी 4 साल पहले 2014-15 में सीआरपीएफ की 35वीं बटालियन में भर्ती हुए थे। ट्रेनिंग के बाद शहीद अश्विनी काछी की पहले पोस्टिंग 2017 में श्रीनगर में हुई थी।
परिवार में सबसे छोटे अश्विनी को बचपन से ही सेना में जाने का जुनून था। अश्विनी कुमार काछी चार भाइयों में सबसे छोटे थे। नौकरी लगने के बाद परिजन अश्विनी के शादी की तैयारी कर रहे थे। इस बीच अश्विनी के शहीद होने खबर लगते ही पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख