यहां मिली सूचनाओं के अनुसार, खंडवा, धार, खरगोन, इंदौर, देवास, सीहोर, रायसेन, होशंगाबाद और अन्य जिलों में दो दिन से लगातार बारिश का क्रम बना हुआ है। कुछ स्थानों पर बारिश रुक गई है, लेकिन बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है। उज्जैन, रतलाम, शाजापुर और उत्तरी अंचल के श्योपुर जिले में भी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर बाढ़ आदि से निपटने के लिए आवश्यक उपाय किए हैं।
भोपाल में बारिश का क्रम कुछ कम होने से जलभराव की स्थिति से आज काफी राहत है। सुबह से बादल छाए हुए हैं और मौसम सुहावना है। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार, आगामी एक-दो दिनों के दौरान भी राज्य में अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। (वार्ता)