मप्र के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश, जलभराव ने किया परेशान

Webdunia
शनिवार, 6 जुलाई 2019 (16:33 IST)
भोपाल। लगभग पूरे मध्यप्रदेश में मानसून की सक्रियता के बीच पिछले 24 घंटों में राजधानी भोपाल और इंदौर समेत राज्य के अन्य स्थानों पर भी रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच रायसेन जिले में बेगमगंज के पास पठा पुल क्षतिग्रस्त होने से सागर-भोपाल सड़क मार्ग पूरी तरह बंद हो गया।

इसी मार्ग पर स्थित कहूला पुल पर भी पानी आने से यहां दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे में 118.2 मिलीमीटर और इंदौर में 114.3 मिमी बारिश दर्ज हुई है। इस अवधि में राज्य के शाजापुर में सर्वाधिक 127 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

राजधानी भोपाल और इंदौर में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई और सड़कों पर जाम लग गया। भोपाल के करोंद अंडरब्रिज पर सुबह एक बस फंस गई, जिसे प्रशासन ने मशक्कत के बाद निकाला। बस में से यात्रियों को पहले ही उतार लिया गया था।

स्थानीय मौसम केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटे में राजधानी भोपाल, इंदौर, सागर, उज्जैन संभाग के जिलों में कई स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश से लेकर तेज बौछारों तक की संभावना है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख