रीवा। मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रीवा के सौजन्य से राज्यस्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के स्टेडियम में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने किया।
डॉ. भार्गव ने सभी खिलाड़ियों के सुखद-समृद्ध भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बेटियां वास्तव में हमारे समाज की संस्कृति और सभ्यता का आईना हैं। महिला खिलाड़ियों ने पूरे विश्व में विपरीत और विषम परिस्थितियों में भी देश का गौरव बढ़ाया है। खिलाड़ियों को खेलों के साथ-साथ शासन द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न अभियानों में भी अपना सक्रिय योगदान करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी लोगों को व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ सामूहिक स्वच्छता के लिए भी प्रेरित करें। स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज की परिकल्पना साकार होती है। स्वच्छता को अपने संस्कारों में शामिल करें। डॉ. भार्गव ने क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर ध्वजारोहण किया तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।