Saif Ali Khan bhopal property : फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के परिवार की भोपाल स्थित 15000 करोड़ की संपत्ति सरकार के कब्जे में जा सकती है। भोपाल रियासत से जुड़ी इन संपत्तियों पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का स्टे हटते ही भोपाल जिला प्रशासन संपत्तियां अधिगृहित करने के लिए स्वतंत्र हो गया है। हालांकि सैफ के परिवार के पास अभी भी इस मामले में हाईकोर्ट की युगल पीठ के समक्ष अपील दायर करने का विकल्प है।
शत्रु संपत्ति संरक्षक कार्यालय ने 2015 में अधिसूचना जारी कर कहा था कि पटौदी खानदान की संपत्तियों को शत्रु संपत्ति कानून के तहत सरकारी घोषित किया गया। इसमें कहा गया कि नवाब हमीदुल्लाह की संपत्ति की वारिस उनकी बड़ी बेटी आबिदा सुल्तान थीं जो पाकिस्तान चली गई। ऐसे में उनकी संपत्ति शत्रु संपत्ति के दायरे में आती है।
इस कार्रवाई का हमीदुल्लाह की दूसरी बेटी साजिदा सुल्तान के परिवार की ओर से शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान, सोहा अली खान, सबा अली खान और सबीहा सुल्तान ने विरोध किया था। उन्होंने दावा किया कि नवाब की संपत्ति के वारिस वे हैं। उनमें से कोई भी पाकिस्तान बसने नहीं गया।
पटौदी परिवार की जिस संपत्ति को सरकारी घोषित किया गया है वह अभी भी विवादित है। 2013 के सर्वे में परिवार से जुड़ी शत्रु और निष्क्रांत संपत्तियों की संख्या 24 बताई गई थी। 2015 में इनकी संख्या घटकर 16 ही रह गई। पाकिस्तान में बस चुकी आबिदा सुल्तान के नाम 2016 में केवल एक ही संपत्ति मिली। जिन संपत्तियों पर विवाद है उनमें से 85 फीसदी पहले ही बिक चुकी है।