चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद कमलनाथ को राहत, EC के आदेश पर रोक

Webdunia
सोमवार, 2 नवंबर 2020 (13:59 IST)
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीनने के चुनाव आयोग के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है।
ALSO READ: खास खबर : मुद्दा विहीन उपचुनाव में नेताओं ने ‘बदजुबानी’ पर खूब लगाया दांव
हालांकि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला तब आया है, जब मध्यप्रदेश में उपचुनाव का प्रचार पूरी तरह समाप्त हो चुका है। 3 नवंबर को राज्य की 28 सीटों पर वोटिंग होगी।
ALSO READ: मध्यप्रदेश उपचुनाव : 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर कल डाले जाएंगे वोट
कमलनाथ को स्टार प्रचारक की सूची से हटाने संबंधी चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। कमलनाथ की ओर से प्रस्तुत याचिका में कहा गया था कि आयोग ने उनके वैधानिक अधिकारों का उल्लंघन किया है।
 
याचिका में कहा गया कि किसी व्यक्ति को स्टार प्रचारक के रूप में शामिल करना पार्टी का अधिकार है और चुनाव आयोग इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकता।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख