सीएम शिवराज का चुनावी ट्वीट, सैनीटाइज कर 'हाथ' करें साफ

शनिवार, 26 सितम्बर 2020 (11:30 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना काल को देखते हुए चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पूरा ध्यान रखना है।
 
सीएम चौहान ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश, बिहार, कर्नाटक सहित देश भर में कई जगह चुनाव होने वाले है। हमें कोरोना काल को देखते हुए चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पूरा ध्यान रखना है। 'हाथ' पूरी तरह 'सैनीटाइज' कर साफ कर देना है।
 

मेरे प्रिय दोस्तों!

मध्यप्रदेश, बिहार, कर्नाटक सहित देश भर में कई जगह चुनाव होने वाले है। हमें कोरोना काल को देखते हुए चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पूरा ध्यान रखना है।

‘हाथ’ पूरी तरह ‘सैनीटाइज’ कर ‘साफ’ कर देना है।

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 26, 2020
इस पर एक ट्वीट में कहा गया कि आप नसीहत न दे तो बेहतर रहेगा। जब प्रदेश में कोरोना अपने शुरुआती चरण में था तब तो आपके मुंह एक शब्द नहीं निकले। 23 मार्च तक आप सरकार गिरने और विधायक खरीदने मस्त थे।
 
एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि इशारों में क्यों कहना.. सीधा कहिए Sir, कमल पर मोहर लगाना है, BJP को जिताना है, देश को मजबूत बनाना है।

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा करते हुए कोरोना काल में चुनावों को लेकर गाइडलाइंस जारी की थी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी