वेबदुनिया की खबर का बड़ा असर, सीधी बस हादसे में ओवरलोडिंग के लिए CM शिवराज ने सीधी RTO को किया सस्पेंड, MPRDC के कई अफसरों पर भी गिरी गाज
आज दिनभर सीधी में हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात करने के बाद देर रात मुख्यमंत्री ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीधी आरटीओ समेत जाम के लिए कई बड़े अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 32 सीटर बस में 62 यात्री सवार कैसे थे, इसके लिए संबंधित आरटीओ को तत्काल सस्पेंड किया जाता है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने देर रात सीधी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि घटना दुखद है और मैं अंदर से व्यथित हूं। मुख्यमंत्री ने हादसे के लिए जाम की समस्या को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि इसके लिए एमपीआरडीसी के डिवीजनल मैनेजर, एजीएम और मैनेजर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क को तात्कालिक रूप से ठीक करने का काम शुरू होगा। इसके अलावा जाम की समस्या को दूर करने के लिए वैकल्पिक रोड तैयार की जाएगी।