MP : स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़, 2 समाज के लोग आपस में भिड़े, 11 हिरासत में, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के एक गांव में दलित लड़कों के एक समूह ने ऊंची जाति की कुछ लड़कियों के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की। इसके इलाके में तनाव पैदा हो गया और पुलिस को अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करना पड़ा। थाना प्रभारी कृष्ण लालचंदानी ने फोन पर बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित गुरला गांव में शुक्रवार को हुई घटना के बाद से स्थिति नियंत्रण में है। इस मामले में करीब 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है।