मैनिट परिसर में सोमवार रात लगभग 11 बजे जब स्टूडेंट बाइक से हॉस्टल जा रहे थे, तभी उन्हें बाघ अपनी ओर आता दिखाई दिया। इसके बाद स्टूडेंट बाइक छोड़कर मौके से भाग गए। इसके कुछ समय बाद बाघ हॉस्टल के बाहर भी घूमते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स ने बाघ के मूवमेंट की जानकारी वार्डन और गार्ड को दी। इसके बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा।
वहीं बताया जा रहा है कि मैनिट परिसर में बाघ ने शिकार भी किया है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। इससे पहले भोज मुक्त विश्वविद्यालय और वाल्मी में भी बाघ की चहलकदमी देखी गई थी। पिछले कुछ दिनों से राजधानी भोपाल के कलियासोत इलाके में लगातार बाघ का मूवमेंट देखा जा रहा है जिसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।