भोपाल। विजय मनोहर तिवारी माखनलाल विश्वविद्यालय के कुलगुरु बनाए गए हैं। उनका कार्यकाल 4 साल का रहेगा कुलगुरु के लिए कई लोगों के नाम दौड़ में थे। करीब 6 महीने से माखनलाल विश्वविद्यालय में कुलगुरु का पद खाली था। तिवारी सूचना आयुक्त के पद पर भी रहे हैं। तिवारी को करीब 25 साल का पत्रकारिता का अनुभव है।