पीएम मोदी ब्रिटेन और मालदीव की 4 दिवसीय यात्रा पर रवाना, अनेक मुद्दों पर होगी बातचीत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 23 जुलाई 2025 (14:49 IST)
Modi leaves for UK and Maldives visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को ब्रिटेन और मालदीव (UK and Maldives) की 4 दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए तथा उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इससे इन दोनों देशों के साथ भारत के संबंध प्रगाढ़ होंगे। अपने प्रस्थान वक्तव्य में उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी है जिसमें हाल के वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।ALSO READ: प्रधानमंत्री मोदी 4 दिवसीय यात्रा पर जाएंगे ब्रिटेन और मालदीव, व्यापार समझौते समेत इन मुद्दों पर हो सकती है वार्ता
 
 
दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग है : उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग है जिसमें व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, नवाचार, रक्षा, शिक्षा, अनुसंधान, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संबंध शामिल हैं। मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय सर केअर स्टार्मर के साथ मेरी बैठक के दौरान हमें अपनी आर्थिक साझेदारी को और मजबूत करने का अवसर मिलेगा जिसका उद्देश्य दोनों देशों में समृद्धि, विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है। इस यात्रा के दौरान वह महाराजा चार्ल्स तृतीय से भी मिलेंगे।ALSO READ: दल हित में मत भले ही न मिलें, लेकिन देश हित में मन जरूर मिलें : प्रधानमंत्री मोदी
 
मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल होंगे : इसके बाद मोदी मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर इस द्वीपीय देश की यात्रा करेंगे। इसे मुइज्जू के शासनकाल में दोनों देशों के बीच संबंधों में ठहराव आने के बाद एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में देखा जा रहा है। मोदी मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के समारोह में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ भी है। मैं राष्ट्रपति मुइज्जू और अन्य राजनीतिक नेतृत्व के साथ अपनी बैठकों के लिए उत्सुक हूं ताकि व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के हमारे संयुक्त दृष्टिकोण को आगे बढ़ाया जा सके तथा हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए हमारा सहयोग मजबूत हो। प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि इस यात्रा के ठोस परिणाम निकलेंगे, लोगों को लाभ होगा और भारत की पड़ोसी प्रथम नीति को बढ़ावा मिलेगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी