नरसिंहपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा शुक्रवार को किसानों की मांगों को लेकर मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में सड़कों पर उतर आए। सिन्हा ने किसानों के साथ रैली निकालकर कलेक्टर भवन का घेराव किया और कलेक्टर अभय वर्मा को किसानों की समस्याओं से जुड़ा राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) ने जिन किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया है, उन्हें रोजगार प्रदान किया जाए और किसानों को गन्ना का भुगतान रिकवरी के आधार पर दिया जाए। (वार्ता)