मुक्ताईनगर से रोहिणी खडसे को टिकट दिया गया है। कटोल से चरण सिंह ठाकुर, तुमसर से प्रदीप पडोले, नासिक ईस्ट से राहुल धकले, बोरिवली से सुनिल राणे, घाटकोपर ईस्ट से पराग शाह और कोलाबा से राहुल नार्वेकर चुनाव मैदान में होंगे।
क्या बोले एकनाथ खडसे : वरिष्ठ भाजपा नेता एकनाथ खडसे ने हाल ही में निर्दलीय नामाकंन भरा था। उनके NCP में जाने की खबरें भी उड़ रही थी। उन्होंने कहा कि मैं पिछले एक साल से शरद पवार से नहीं मिला हूं, इस दौरान मेरी उनसे कोई बात भी नहीं हुई है। मुझे नहीं पता कि मेरे बारे में झूठी खबरें क्यों फैलाई जा रही है।