नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सियासी संग्राम पर आज सुप्रीम कोर्ट बड़ा फैसला देगा। रविवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, राज्य सरकार, देवेन्द्र फडणवीस को नोटिस जारी किया था। कोर्ट शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस गठबंधन की याचिका पर सोमवार को सुबह 10.30 बजे सुनवाई करेगा। अब सुप्रीम कोर्ट पर की निगाहें टिकी हुई हैं।
तीन जजों की बेंच ने रविवार को कहा कि बेशक बहुमत साबित करने का फ्लोर टेस्ट ही तरीका है, लेकिन हम पहले फडणवीस की ओर से दिए गए विधायकों के समर्थन वाले पत्र और राज्यपाल से मिली सरकार बनाने की चिट्ठी देखना चाहते हैं। उसके बाद उचित आदेश जारी हो सकता है।