मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने रविवार को कहा कि राज्य में सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी के समर्थन देने के बारे में सोचने से पहले उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना को भाजपा से नाता तोड़कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से अलग होना होगा। राज्यपाल ने शिवसेना को सरकार बनाने के लिए न्योता दिया।
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि उसके पास सदन में बहुमत नहीं है, इसलिए वह सरकार बनाने का दावा नहीं करेगी। इसके कुछ ही घंटे बाद राकांपा की ओर से यह बयान आया। महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को हुए मतदान के बाद 288 सदस्यीय सदन में भाजपा के 105 सदस्य हैं।
सरकार के गठन पर जारी गतिरोध पर मलिक ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त संख्या नहीं है, लेकिन हम भी महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहते हैं। मलिक ने कहा कि शिवसेना अगर प्रस्ताव लेकर आती है, तो हमारी ओर से कुछ शर्तें होंगी जिन पर पार्टी को सहमत होना होगा।