वोट जेहाद पर महाराष्‍ट्र में बवाल, किरीट सोमैया ने चुनाव आयोग से की सज्जाद नोमानी की शिकायत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 16 नवंबर 2024 (12:21 IST)
Maharashtra elections 2024 : भाजपा नेता किरीट सोमैया ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी की शिकायत की है। सोमैया ने नोमानी पर नफरती भाषण के साथ ही वोट जिहाद का भी आरोप लगाया है। ALSO READ: महाराष्ट्र में विरोधियों पर बरसे आदित्य ठाकरे, बोले- धमकाने वालों को बर्फ की सिल्ली पर सुलाएंगे
 
भाजपा नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि मैं चुनाव आयोग से मौलाना खलीलुर रहमान सज्जाद नोमानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। नोमानी ने मुस्लिमों से भाजपा समर्थकों का बहिष्कार करने को कहा है। उन्होंने मुस्लिमों से भाजपा के बहिष्‍कार की भी अपील है।
 
मौलाना सज्जाद नोमानी ने अपने भाषण में कहा, ऐसे लोगों से सलाम ठोकना चाहिए, जो मस्जिदों को वोट देने के साथ दे रहे हो, कह दो हमारा नाम अब मुसलमानों का नाम नहीं है, हम आज से गुलाम हैं। मौलाना सज्जाद नोमानी ने एक अन्य भाषण में मुसलमानों से वोट जिहाद की भी अपील की है। हम उचित कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं।
 
साथ में उन्होंने उस पत्र की कॉपी पेस्ट की है, जिसमें नोमानी की शिकायत की गई है। साथ ही में नोमानी का एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें वह भाषण देते दिखाई दे रहे हैं। 
<

I filled complaint with Election Commission against

MAULANA KHALILUR RAHMAN SAJJAD NOMANI

for #VoteJihad Hate Speech, asking Muslims for Social Boycott of BJP Supporters

He also appealed for VoteJihad to Defeat BJP @BJP4India @AmitShah @Dev_Fadnavis @mieknathshinde pic.twitter.com/TcdY5kQTSl

— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) November 16, 2024 >
उल्लेखनीय है कि महाराष्‍ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होना है। यहां 23 नवंबर को वोटो की गिनती के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा की थी। राज्य में भाजपा, शिंदे शिवसेना और एनसीपी अजित पवार की महायुति का मुकाबला कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी शरद पवार की महा विकास अघाड़ी से है।
Edited by : Nrapendra Gupta    

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख