Pune Maharashtra News : पुणे जिले के पिंपरी चिचवड़ शहर में रविवार को यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस में आग लग गई। बस चालक की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। बस चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिए और यात्रियों को तुरंत नीचे उतरने को कहा। जगताप डेरी चौक पर सुबह हुई इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मियों और स्थानीय पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई। अधिकारी ने बताया, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस चालक की सूझबूझ के कारण एक हादसा टल गया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour