Kunal Kamra show controversy : Kunal Kamra का Eknath Shinde पर तंज, स्टूडियो पर BMC ने चलाया हथौड़ा, कॉमेडियन ने कहा नहीं मांगूगा माफी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 24 मार्च 2025 (17:04 IST)
Kunal Kamra show controversy : महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) की तंज ने उनकी मुश्किलों को बढ़ा दिया है। उनके स्टूडियो पर बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) का हथौड़ा चला है, जिसमें कुणाल कामरा ने वीडियो शूट किया था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जिस प्रकार से कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपमानित करने का प्रयास किया है।

हम इसकी निंदा करते हैं। ऐसी चीजों को सहन नहीं किया जा सकता। 2024 के चुनाव में जनता ने निर्णय कर दिया है कि कौन गद्दार है और कौन खुद्दार है। बालासाहेब ठाकरे की विरासत शिंदे जी के साथ है, इस पर जनता की मोहर लगी है। कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए। इस तंज के मामले में मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कुणाल कामरा ने अपने बयान पर कहा कि मैं माफी नहीं मांगूगा, मैं जांच में सहयोग के लिए तैयार हूं। मीडिया खबरों के मुताबिक मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा से संपर्क किया है।
क्या था कुणाल कामरा का बयान
कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर कॉमेडी की थी। उन्होंने शिंदे का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका इशारा डिप्टी सीएम की तरफ ही था। उन्होंने ‘दिल तो पागल है’ फिल्म के गाने के अंदाज में टिप्पणी की। कमरा ने कहा कि 'पहले क्या हुआ शिवसेना बीजेपी से बाहर आ गई।
फिर शिवसेना, शिवसेना से बाहर आ गई। एनसीपी, एनसीपी से बाहर आ गई। एक वोटर को 9 बटन दे दिए, सब कन्फ्यूज हो गए। चालू एक जन ने किया था, वो मुंबई में एक बढ़िया जिला है ठाणे, वहीं से आते हैं।  उन्होंने गाते हुए कहा कि 'ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा, हाय....एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए. मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर वो आए।  Edited by : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी