संदेश में कहा गया, 'सलमान खान को अगर जिंदा रहना है तो उसे हमारे (बिश्नोई समाज) मंदिर में आकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपए देने चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करता है तो हम उसे मार देंगे, हमारा गैंग अब भी सक्रिय है।'
लॉरेंस बिश्नोई हत्या के प्रयास, रंगदारी समेत विभिन्न आरोपों में जेल में बंद है। 12 अक्टूबर को मुंबई में हुई एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे इसी गैंग का हाथ बताया जा रहा है। बाबा सिद्दीकी सलमान खान के करीबी थे और उनकी हत्या के सलमान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।