Shri Mangal Dev Graha Mandir Amalner अमलनेर: महाराष्ट्र के जिला जलगांव के पास अमलनेर में श्री मंगल देव ग्रह का प्रसिद्ध और जागृत मंदिर है। देश और दुनियाभर के भक्त यहां पर मंगलदेव के दर्शन करने के लिए आते हैं। यहां पर किसी भी प्रकार का वीआईपी दर्शन नहीं होता है। इसी के साथ मंदिर परिसर क्षेत्र में मन को मोह लेना वाला सुंदर बगीचा भी है, जहां पर बच्चों के आकर्षक झूले लगे हुए हैं।
रोटरी गार्डन के नाम से प्रसिद्ध इस बगीचे में विभिन्न प्रकार के आयुर्वेदिक वृक्ष लगे हुए हैं और व्यवस्थित रूप से विकसित किए गए इस गार्डन में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, फिसलपट्टी और सी-सा झूला भी लगाए गए हैं।
मंगलवार को यह गार्डन दिनभर खुला रहता है और अन्य दिनों में यह शाम 5 बजे से 7 बजे तक ही खुला रहता है। गार्डन में प्रवेश का शुल्क मात्र 5 रुपए है। गार्डन के अंदर ही पानी और भोजन की उचित व्यवस्था की गई है।
उल्लेखनीय है कि अमलनेर में मंगल ग्रह का जो मंदिर है वहां पर मंगल देव की बहुत ही प्राचीन और जागृत मूर्ति विराजमान हैं जिनके आसपास पंचमुखी हनुमान और भू-माता की अद्भुत मूर्तियां विराजित हैं।
यहां के मंदिर में हाल ही में करीब 16 वर्षों के बाद मूर्ति का वज्रलेप किया गया था। मंगलवार के दिन मंगल दोष की शांति के लिए यहां पर लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ती है।