Poco X3 Pro भारत में हुआ लांच, कम कीमत में मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

मंगलवार, 30 मार्च 2021 (17:23 IST)
Poco X3 Pro को भारत में लांच कर दिया गया है। इससे पहले पिछले वर्ष सितंबर में देश में Poco X3 लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन के खास फीचर्स में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 860 SoC प्रोसेसर शामिल है, जो इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ था।
ALSO READ: इन 7 बैंकों में है आपका खाता तो हो जाएं अलर्ट, आपके लिए जरूरी खबर
बेहतरीन फीचर्स : यह डुअल सिम (नैनो) फोन है। इसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ MIUI 12 मौजूद है. इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस DotDisplay 1,080×2,400 पिक्सल और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दिया गया है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 860 SoC प्रोसेसर है।

फोन में 8GB तक की रैम और 128GB का स्टोरेज है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, यूएसबी टाइप सी और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। इसमें साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
 ALSO READ: 1 अप्रैल से होंगे 5 बड़े बदलाव जिनका आप पर होगा सीधा असर, जानिए
क्या है कीमत : Poco X3 Pro की भारतीय बाजार में कीमत 18,999 रुपए इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है जबकि फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 20,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री 6 अप्रैल से ई कॉमर्स वेबसाइट पर होगी। Poco X3 Pro में 5,160mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  
कैसा है कैमरा : Poco X3 Pro में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/1.79 लेंस के साथ, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी