फिल्म ‘दिल तो बच्चा है जी’ से बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरूआत करने वाली श्रुति हासन की नई फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। प्रभुदेवा की सुपरहिट तेलुगु फिल्म ‘नुव्वोस्तनंते नेनोद्दांताना’ की रीमेक फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ शहर के लड़के और गांव की लड़की की प्रेम कहानी पर आधारित है। श्रुति के लिए बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए शायद इससे अच्छी कोई फिल्म नहीं हो सकती थी।
PR PR |