जूतों की माला डालना निंदनीय-मायावती

रविवार, 28 जून 2009 (10:57 IST)
उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने स्विट्जरलैंड के जिनेवा नगर में एक व्यापारिक प्रतिष्ठान में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के गले में जूतों की माला डाले जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है।

उन्होंने इसे एक अक्षम्य अपराध बताते हुए कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देकर भगवान बुद्ध के करोड़ों अनुयायियों की भावनाओं से खिलवाड़ कर उन्हें आहत किया है। इस प्रकार की घटना से यह भी स्पष्ट होता है कि वैश्विक समाज में सर्व-धर्म समभाव की भावना का अभाव होता जा रहा है, जो गंभीर चिंता का विषय है।

मायावती ने इस अशोभनीय कृत्य से आहत होकर प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह को एक पत्र भेजा है। उन्होंने अपने पत्र में जिनेवा नगर में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के साथ हुई इस घटना के प्रति प्रधानमंत्री का ध्यानाकर्षण करते हुए यह कहा कि इस कृत्य से देश के ही नहीं, बल्कि सारे संसार के विभिन्न धर्मों के अनुयायियों और खासतौर से बौद्ध धर्म के अनुयायियों में अत्यन्त रोष व्याप्त है।

उन्होंने प्रधानमंत्री से इस सम्बन्ध में ऐसे सभी कदम उठाने का अनुरोध किया जिससे दोषियों को कानून के तहत दंडित किया जा सके और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री से यह भी अनुरोध किया कि भारत सरकार ऐसे सभी आवश्यक कदम उठाए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की निंदनीय एवं अशोभनीय घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने पाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें