बता दें कि राखी साध्वी बनने के लिए जूना अखाड़े में शामिल हुई थी।
लेकिन नाबालिग होने के कारण उसे घर भेज दिया गया। करीब 22 दिन बाद राखी अपने गांव लौट आई है, लेकिन उसका कहना है कि वो लौट तो आई है पर साध्वी बनकर रहेगी।राखी आगरा के फतेहाबाद में तहसील सदर के गांव टरकपुरा के दिनेश की 13 वर्षीय बेटी है। वो हाल ही में जूना अखाड़े में शामिल हुई थी। मगर, नाबालिग होने के कारण घर भेज दी गई थीं।