अडाणी ने वापस लिया FPO, कांग्रेस ने किया कटाक्ष (Live Updates)

Webdunia
गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023 (11:28 IST)
नई दिल्ली। संसद में हंगामे के आसार, अडाणी ने वापस लिया FPO, मध्यप्रदेश भवन के उद्घाटन समेत इन खबरों पर गुरुवार को रहेगी सबकी नजर... पल पल की जानकारी... 

-विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
-कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने संसद के मौजूदा बजट सत्र में उठाये जाने वाले मुद्दों और सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की।
-राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय और डेरेक ओब्रायन, द्रमुक की कनिमोई, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के संजय राउत और कुछ अन्य दलों के नेता मौजूद थे।
-संसद में आज राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा। 
-संसद में गुरुवार को हंगामे के आसार, विपक्ष उठाएगा अडाणी का मुद्दा। 
-कारोबारी गौतम अडाणी ने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण उनके समूह की प्रमुख कंपनी को पूर्ण अभिदान मिलने के बावजूद अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को वापस लेने का फैसला किया गया।
-उन्होंने कहा कि एफपीओ को पूर्ण अभिदान मिलने के बाद कल उसे वापस लेने के फैसले से कई लोगों को हैरानी हुई होगी, लेकिन कल बाजार में आए उतार-चढ़ाव को देखते हुए बोर्ड को लगता है कि एफपीओ को जारी रखना नैतिक रूप से सही नहीं होगा।
-कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, अडाणी का नैतिक रूप से सही होने की बात कहना वैसे ही है जैसे उनके प्रधान मेंटर द्वारा विनम्रता, सादगी और विशाल हृदयता के सद्गुणों का उपदेश देना। यह ‘एंटायर पॉलिटिकल साइंस’ है।
-दिल्ली में आज मध्यप्रदेश भवन का उद्घाटन। ये भवन देश की राजधानी दिल्ली में सबसे सुरक्षित चाणक्यपुरी क्षेत्र में डेढ़ एकड़ में लगभग 150 करोड़ रुपए की लागत से बना है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख